विकास दिव्यकीर्ति ने माता सीता के ऊपर ऐसा क्या कह दिया की दृष्टि IAS को बैन करने की मांग उठने लगी

विकास दिव्यकीर्ति ने माता सीता के ऊपर ऐसा क्या कह दिया की दृष्टि IAS को बैन करने की मांग उठने लगी

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति कॉन्ट्रवर्सी

दिल्ली: इस समय दृष्टि IAS कोचिंग समूह के संस्थापक डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति सुर्ख़ियों में हैं। लेकिन उनके सुर्ख़ियों में होने का कारण माता सीता के ऊपर किया गया कमेंट है। जब से विकास दिव्यकीर्ति ने माता सीता के ऊपर एक विवादित कमेंट किया है तभी से कई लोग उनसे नाराज हैं और उनसे माफ़ी मांगने को कह रहे हैं। साथ ही कई लोग दृष्टि IAS कोचिंग समूह को बैन करने की बात भी कर रहे हैं। ट्विटर में दृष्टि IAS कोचिंग समूह को बैन करने का बाकायदा हैसटैग “#BanDrishtiIAS” चलाया जा रहा है। इसके साथ ही और भी कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी दृष्टि IAS कोचिंग समूह के खिलाफ अपना गुस्सा प्रस्तुत किया जा रहा है। लेकिन क्या वाकई विकास दिव्यकीर्ति ने माता सीता का अपमान किया है? क्या वाकई उन्होंने हिन्दू धर्म का मजाक बनाने की कोशिश की हैं? आज हम इसी विषय में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला-

दरअसल मामला यह है की इस समय एक वीडियो की क्लिप वायरल हो रही है जिसमें विकास दिव्यकीर्ति महाभारत के एक प्रसंग को छात्रों को पढ़ा रहे हैं और उसमें माता सीता और भगवान राम के बीच के संवाद को बता रहे हैं। विकास दिव्यकीर्ति लेखक का रेफरेंस देकर संवाद कहते हैं
संवाद यह है-

“कि हे सीते अगर तुमको यह लगता है की युद्ध मैंने तुम्हारे लिए लड़ा हैं तो तुम्हारी गलत फहमी है, युद्ध तुम्हारे लिए नहीं लड़ा है, युद्ध अपने कुल के सम्मान के लिए लड़ा है और रही तुम्हारी बात, जैसे कुत्ते द्वारा कहते जाने के बाद घी भोजन योग्य नहीं रहता है वैसे तुम आप मेरे योग्य नहीं हो”

हालांकि यह वीडियो बहुत पुराना है परन्तु अभी इस वीडियो का एक छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है और इसी क्लिप को देखकर कई लोग आक्रोशित हो रहे हैं और दृष्टि IAS कोचिंग समूह को बैन करने की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

क्या आप जानते हैं CID और CBI में क्या अंतर होता है? CID और CBI के मध्य क्या अंतर है

आखिर फतवा होता क्या है जो अक्सर जारी होता रहता है?

क्या है असली सच्चाई-

दरअसल अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वह वीडियो काफी पुराना है और वायरल वीडियो पूरा नहीं है। विकास दिव्यकीर्ति जिस प्रसंग की बात कर रहे हैं वह शब्द उनके नहीं है वह लेखक के शब्दों छात्रों को पढ़ा रहे थे और जब वह इस विवादित वाक्य को बोल रहे थे उससे पहले उन्होंने यह कहा था कि-

“आगे जो शब्द है उसको कहने पर मेरी जीभ काट जायेगी परन्तु बोलना तो पड़ेगा”

अतः कुल मिलाकर यह बात सिद्ध होती है की जो भी वीडियो का छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है वह पूरी सच्चाई नहीं है पूरी सच्चाई के लिए पहले पूरा वीडियो देखना जरूरी होता है हमने पूरा वीडियो देखकर आपको पूरी सच्चाई बताई है।

कौन हैं डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति-

vikas divyakirti
vikas divyakirti

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि IAS कोचिंग समूह संस्थापक हैं। साल 1996 में इन्होंने पहले ही अटेम्प में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जिसके बाद उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में नियुक्ति मिल गई परन्तु उनका वहां मन नहीं लगा और 1 साल के बाद ही इन्होनें इस नौकरी से इस्तीफा दे दिया और साल 1999 में दृष्टि IAS कोचिंग समूह की स्थापना की। इसका मुख्यालय मुखर्जी नगर, दिल्ली में है। और वर्तमान समय में डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति छात्रों को IAS की कोचिंग देते हैं।

आपके लिए वीडियो-

Fatwa Kya Hota Hai || Fatwa Kaun Jari Kar Sakta Hai? || इस्लाम में क्या होता है फ़तवा ?

#Fatwa #WhatIsFatwa #Islam #ShariyatKanoon #news #TheHindustanToday #hindinews #THT #THTNEWS @TheHindustanToday #Har_khabar_ab_desi_andaj_me

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *