क्या आप जानते हैं CID और CBI में क्या अंतर होता है? CID और CBI के मध्य क्या अंतर है

क्या आप जानते हैं CID और CBI में क्या अंतर होता है? CID और CBI के मध्य क्या अंतर है

CID और CBI के मध्य क्या अंतर है: अक्सर आपने सीबीआई और सीआईडी का नाम सुना होगा। यह दोनों ही जांच एजेंसी हैं परन्तु क्या आप यह जानते है कि इन दोनों में अंतर क्या है? हो सकता है कि आपने कभी इस विषय में सोचा न हो और यह भी हो सकता है की आपने इन दोनों के मध्य अंतर जानने की कोशिश की हो परन्तु आपको संतोषजनक उत्तर नहीं मिला हो, तो आप चिंता मत करिये हम आपको बिलकुल अच्छे से और सरल भाषा में सीबीआई और सीआईडी के मध्य अंतर बताने जा रहे हैं।
परन्तु इनके मध्य अंतर जानने से पहले यह जान लीजिये कि CBI और CID हैं क्या? और क्या काम करती हैं।

CID क्या है?- Crime Investigation Department

क्या आप जानते हैं CID और CBI में क्या अंतर होता है? CID और CBI के मध्य क्या अंतर है
Crime Investigation Department

CID का पूरा नाम Crime Investigation Department(अपराध जांच विभाग) है। सीआईडी एक राज्य में पुलिस का जांच और खुफिया विभाग होता है। यह एक ऐसी जांच एजेंसी है जो सिर्फ राज्यों में होने वाले अपराधों की जांच करती है अतः राज्य में किसी भी जगह चोरी, अपहरण, दंगे, हत्या आदि होते हैं, उन मामलों की जांच की जिम्मेदारी CID की होती है। सीआईडी का कार्य क्षेत्र सिर्फ राज्य तक ही सीमित होता है। इसकी स्थापन अंग्रेजों के समय ब्रिटिश सरकार ने 1902 में की थी।
हर राज्य की अलग अलग सीआईडी जांच एजेंसी होती है, जिनके संचालन का अधिकार राज्य की सरकार या राज्य के हाई कोर्ट के पास होता है। किसी राज्य की हाई कोर्ट या फिर राज्य सरकार किसी भी आपराधिक मामले की जांच CID को सौंप सकती है।

CBI क्या है?- Central Bureau of Investigation

क्या आप जानते हैं CID और CBI में क्या अंतर होता है? CID और CBI के मध्य क्या अंतर है
Central Bureau of Investigation

CBI का पूरा नाम Central Bureau of Investigation(केंद्रीय जांच ब्यूरो) है। सीबीआई भारत की प्रमुख जांच एजेंसी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लोक शिकायत, कार्मिक, और पेंशन मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में कार्य करता है। भारत सरकार ने इसकी स्थापना सन 1963 में की और इसका मूल उद्देश्य रिश्वतखोरी और सरकारी भ्रष्टाचार की जांच करना है। 1965 में इसे भारत सरकार द्वारा लागू केंद्रीय कानूनों के उल्लंघन, बहु-राज्य संगठित अपराध, बहु-एजेंसी या अंतरराष्ट्रीय मामलों की जांच के लिए विस्तारित अधिकार क्षेत्र प्राप्त किया गया है। सीबीआई को सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों से छूट दी गई है क्योंकि जाँच एजेंसी होने के कारण जानकारी की गोपनीयता जरुरी है। एजेंसी को कई आर्थिक अपराधों, विशेष अपराधों, भ्रष्टाचार के मामलों और अन्य मामलों की जांच के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें

PFI की तरह RSS को भी करो बैन, लालू यादव की नसीहत, लेकिन कर गए गलती

Banned Organizations In India: भारत में PFI ही नहीं 42 संघठन है बैन, देखें सभी प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट

CID और CBI के मध्य क्या अंतर है-

अब हम CID और CBI के मध्य क्या अंतर जान लेते हैं।

क्रमांकCIDCBI
1CID जांच एजेंसी का काम करने का क्षेत्र एक राज्य होता है।CBI के काम करने का क्षेत्र पूरा भारत और विदेश तक होता है।
2जांच एजेंसी CID के पास जो भी अपराधिक मामले आते हैं, उनकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और हाईकोर्ट सौंपती है।CBI के पास जो अपराधिक मामले आते हैं उनके जांच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और हाई कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सौपीं जाती है।
3CID का कार्य क्षेत्र सीमित होता है।CBI का कार्य क्षेत्र वृहद होता है।
4CID स्टेट में होने वाले आपराधिक मामलों जैसे दंगा, हत्या, अपहरण, चोरी और हमले के मामलों सहित स्टेट में दूसरे आपराधिक मामलों की भी जांच करती है। CBI नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के घोटालों, धोखाधड़ी, और हत्या जैसे मामलों की देश और विदेश में जांच करती है।
5यदि किसी व्यक्ति को CID में शामिल होना है तो उसे स्टेट गवर्नमेंट द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस परीक्षा पास करने के बाद अपराध-विज्ञान (Criminology) की परीक्षा पास करनी होती है।CBI  में शामिल होने के लिए SSC बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा।
6CID  की स्थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा 1902 में की गयी थी।इसकी स्थापना सन 1963 में की गई।
CID और CBI के मध्य क्या अंतर है

हम उम्मीद करते हैं आपको CID और CBI के मध्य अंतर समझ आ गया होगा।

आपके लिए वीडियो-What is difference between a hijab, niqab and burka (hindi) | hijab vs burka vs niqab vs chador

#news #TheHindustanToday #hindinews #THT #THTNEWS @THEHINDUSTANTODAY

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *