कौन बनेगा बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष!, पार्टी ने तय किया ये नाम

कौन बनेगा बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष!, पार्टी ने तय किया ये नाम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(J. P. Nadda) का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को होने जा रही है। जिसमें अगला अध्यक्ष कौन होगा यह तय होना है, सूत्रों का कहना हैं कि बीजेपी के अगले अध्यक्ष के लिए बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(Kailash Vijayvargiya) को चुना जा सकता है या फिर जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दी जा सकती है। जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा हैं।

कौन बनेगा बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP national President)

सूत्रों के अनुसार पार्टी और पार्टी नेताओं का मानना है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल बेहतर रहा है। उनके कार्यकाल में पार्टी ने कई चुनाव भी जीते, साथ ही होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलवा बीजेपी की दूसरी पसंद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय है। क्योंकि विजयवर्गीय का बीजेपी संगठन में कार्य अच्छा रहा है। विजयवर्गीय को जहां की भी कमान सौंपी वहां बीजेपी को काफी फायदा हुआ है।

और खबर पढ़ें-

Indore News: गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने पप्पू को दी अनोखी सजा, काटे थे कुत्ते के कान

MP NEWS: मध्यप्रदेश बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक, दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल

नड्डा और विजयवर्गीय RSS और मोदी के करीबी

बता दें कि जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाते है। इसके अलावा दोनों नेताओं की आरएसएस में अच्छी पकड़ मानी जाती है। कैलाश विजयवर्गीय को इसलिए अध्यक्ष चुना जा सकता है, क्योंकि इसी साल मध्यप्रदेश में चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी एक तीर से दो निशाने लगाने की जुगत में है। एक तो बीजेपी को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा। वही दूसरा की मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में काफी कैलाश विजयवर्गीय की नियुक्ति् का असर मिलेगा। आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के इंदौर के ही रहने वाले है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *