Indore News: गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने पप्पू को दी अनोखी सजा, काटे थे कुत्ते के कान

Indore News: गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने पप्पू को दी अनोखी सजा, काटे थे कुत्ते के कान

Indore News: इंसान को जब दर्द उठता है तो आस-पास के लोगों को भी दर्द का अहसास होने लगता है, लेकिन जब किसी बेजवान जानवर को कोई पीढ़ा पहुंचाए तो उसके दर्द को कौन समझेगा, लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक मासूम कुत्ते के दर्द को समझा भी और तकलीफ देने वाले को अनोखी सजा भी दी।

कुत्ते के कान काटने का है मामला-

जी हां इंदौर में कुत्ते के बच्चे का कान काटने वाले मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आदेश देते हुए एक अनोखा फैसला सुनाया है। मंत्री मिश्रा ने आरोपी पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होने कहा है कि कुत्ते के बच्चे का इलाज भी आरोपी शख्स ही कराए और आगे उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाए।

पप्पू साहू नाम के व्यक्ति ने काट दिए थे कुत्ते के बच्चे के कान-

दरअसल बीते रविवार को इंदौर में पप्पू साहू नाम के व्यक्ति ने एक कुत्ते के बच्चे के कान कैंची से काट दिए थे। जब कानों से खून, दर्द से बिलबिलाते कुत्ते के बच्चे को देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीपुल फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कुत्ते के बच्चे का इलाज कराया और आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

जब मामला गृहमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होने इसपर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अब जख्मी कुत्ते के इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी भी आरोपी को ही दी जाएगी। इस वजह से शायद उस पीड़ित कुत्ते के बच्चे के साथ रहकर, उसकी देखभाल करते हुए आरोपी को अहसास हो कि दर्द क्या होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *