MP ELECTION 2023: उमा भारती ने बढ़ाई सीएम चौहान की मुश्किलें, शराब दुकान के सामने डाला डेरा

MP ELECTION 2023: उमा भारती ने बढ़ाई सीएम चौहान की मुश्किलें, शराब दुकान के सामने डाला डेरा

MP ELECTION 2023: नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज की मुश्किलें बढ़ा दी है। उमा ने नई शराब नीति की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। वह भोपाल के अयोध्या नगर स्थित दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय धरने पर बैठ गईं हैं। उनका कहना है कि 31 जनवरी को नई शराब नीति घोषित होना है और जबतक यह घोषित नहीं होता वह वहीं रहेंगी।

वीडियो देखें

उमा भारती शनिवार दोपहर भोपाल के अयोध्या नगर तिराहे स्थित एक मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने घोषणा की कि वह 31 जनवरी को राज्य सरकार की नई शराब नीति के ऐलान के इंतजार में अगले तीन दिनों तक इसी मंदिर में रहेंगी और यहीं बैठकर इसको सुनेंगी। उमा ने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि पूर्ण शराबबंदी होनी चाहिए। मैंने कहा था कि अगर यह मेरे नियंत्रण में रहता तो मैं पूर्ण शराबबंदी लागू करती। मुझे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूरा भरोसा है। मैं 31 जनवरी को नई शराब नीति के बारे में फैसले का इंतजार करूंगी।

नहीं चाहती की कांग्रेस को हो फ़ायदा

उमा ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके रुख से कांग्रेस को फायदा हो। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नीत प्रदेश सरकार नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करती है तो भाजपा 2003 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की तरह इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपनी रिकॉर्ड जीत को दोहराएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने दो दिन पहले 74वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, हम नई शराब नीति लाने वाले हैं। उसमें नशे की आदत को हतोत्साहित करने का भरपूर प्रयास करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *