MP NEWS: भोपाल में अतिथि विद्वानों की आरपार की लड़ाई, किया बड़ा प्रदर्शन

MP NEWS: भोपाल में अतिथि विद्वानों की आरपार की लड़ाई, किया बड़ा प्रदर्शन

MP NEWS: मध्य प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है। प्रदेशभर के हजारों अतिथि विद्वानों ने आज रविवार को नीलाम पार्क में बड़ा आंदोलन किया सुबह से ही अतिथि विद्वान एकत्रित होना शुरू गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगाई गुहार

अतिथि विद्वानों द्वारा इस एकदिवसीय प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपना वो वादा पूरा करने की गुहार लगाई है, जो उन्होंने विपक्ष में रहते हुए अतिथि विद्वानों के आंदोलन में जाकर किया था। इसी आंदोलन में जब कांग्रेस सरकार थी तो अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की नोटशीट तैयार की थी लेकिन सरकार के उथल पुथल में नोटशीट कैबिनेट में नहीं रख पाई थी।

देखें वीडियो

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पूरी भाजपा जब विपक्ष में थी तो अतिथि विद्वानों के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष की थी। अब सत्ता में हैं तो भविष्य सुरक्षित क्यों नहीं। इसी को लेकर प्रदेश भर के अतिथि विद्वान नीलम पार्क में इकट्ठा हुए है। अतिथि विद्वानों का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार के मूल निवासी अतिथि विद्वानों के लिए नीति बनाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *