MP CM NEWS

MP NEWS: एक ही बात बार-बार क्यों बोल रहे शिवराज, क्या बदलने वाला है मुख्यमंत्री?

MP ELECTION 2023

MP NEWS: मध्यप्रदेश में इसी साल चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी ने अपना पूरा दमखम लगाना शुरू का दिया है, लेकिन सीएम शिवराज एक बार बार—बार बोलकर एक अलग ही संकेत दे रहे है। संकेत ऐसे है कि क्यों विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का मुख्यमंत्री चेहरा बदल जाएगा? उनकी इस बात से पार्टी और सरकार में बदलाव की अटकले लगाई जाने लगी है।

अगर पार्टी मुझसे कालीन बिछाने को कहेगी तो मैं करूंगा

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने पार्टी में बदलाव को लेकर कहा कि मैं अपनी भूमिक खुद तय नहीं कर सकता हूं। CM शिवराज से एक न्यूज एजेंसी ने पूछा की क्या वह राष्ट्रीय राजनीति में अपने लिए कोई भूमिका देखते हैं। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पार्टी में किसी भी योगदान के बारे में खुद फैसला नहीं कर सकता। पार्टी जो भी फैसला करेगी, मैं करूंगा। अगर पार्टी मुझसे पार्टी कार्यक्रमों में कालीन बिछाने को कहेगी तो मैं वह करूंगा। चौहान ने कहा कि एक अच्छा पार्टी कार्यकर्ता वह है जो अपने बारे में निर्णय नहीं लेता है। यह पार्टी तय करेगा कि कौन सा व्यक्ति किस स्तर पर फायदेमंद है।

मौजूदा विधायकों को बदलने की खबरे सामने आई

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के बाद 40 फीसदी मौजूदा विधायकों को बदलने की खबरे भी तेजी से सामने आई। तो वही सीएम शिवराज सिंह को बीते महीनों पहले संसदीय बोर्ड से भी बाहर कर दिया था। उस दौरान भी जब मीडिया ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्हें यही कहा था कि मैं पार्टी में दरी बिछाने के लिए तैयार हूं। आपको यह भी बता दें कि सूत्रो का कहना है कि मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है, पार्टी कई नए चेहरों को मौका देने पर विचार कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *