MP NEWS: शिवराज ने कमलनाथ को बताया बुजुर्ग नेता, तो कमलनाथ ने अधिकारियों को दी चेतावनी

MP NEWS: शिवराज ने कमलनाथ को बताया बुजुर्ग नेता, तो कमलनाथ ने अधिकारियों को दी चेतावनी

MP NEWS: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव इस साल होने हैं। ऐसे में नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार बीजेपी पर हमलावर है तो वही बीजेपी भी किसी से कम नहीं है। कमलनाथ बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों पर भी हमला करने से चूक नहीं रहें है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के अफसरों को धमकाने वाला बयान दिया है। कमलनाथ ने अधिकारियों को धमकाने के अंदाज में कहा है कि बीजेपी के पास आज पुलिस, पैसा, प्रशासन बचा हुआ है लेकिन 8 महीने के बाद चुनाव है। पुलिस कान खोल कर सुन लें। हिसाब अच्छे से किया जाएगा।

सीएम शिवराज का पलटवार

कमलनाथ के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। उन्होंने कमलनाथ के बयान का विरोध करते हुए कहा है कि उन्हें गली के कार्यकर्ता की भाषा नही बोलना चाहिए। कमलनाथ की इस भाषा के पीछे उनकी कुंठा है। मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कभी कमलनाथ खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं और कभी भविष्यवक्ता हो जाते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी कमलनाथ पंचांग भी पढ़ने लगते हैं। “देख लूंगा, मिटा दूंगा, जैसे कुंठित व्यक्ति की भाषा बोलना उनके लिए शोभा नहीं देता। कमलनाथ एक बुजुर्ग नेता हैं उन्हें भाषा में संयम का परिचय देना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *