भोपाल शहर की सबसे मशहूर चौपाटी को नगर-निगम ने किया ध्वस्त, बिना किसी लिखित नोटिस के की गई कार्यवाही

भोपाल शहर की सबसे मशहूर चौपाटी को नगर-निगम ने किया ध्वस्त, बिना किसी लिखित नोटिस के की गई कार्यवाही

Bhopal News: भोपाल शहर अपनी खूबसूरती के साथ स्वादिष्ट पकवानों के लिए भी जाना जाता है और जब बात आती है स्वादिष्ट फ़ास्ट-फ़ूड की तो भोपाल शहर में सबसे मशहूर कैम्पियन स्ट्रीट की चौपाटी जो कि भोपाल शहर में स्थित प्रशासन अकादमी, के बगल में स्थित है उसका नाम सबसे पहले आता है परन्तु गुरूवार 23/02/2023 को इस चौपाटी में नगर निगम का ग्रहण लग गया और भोपाल नगर-निगम ने चौपाटी में स्थित सभी दुकानों को हटा दिया और हद तो तब हो गई जब यह कार्यवाही बिना किसी लिखित सूचना के की गई। (Campion Street food)

पिछले 30 सालों से चलती आ रही थी चौपाटी –

कैम्पियन स्ट्रीट(प्रशासन अकादमी के बगल की) की यह चौपाटी पिछले 30 सालों से संचालित है और यहाँ पर 200 से भी ज्यादा परिवारों का प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष तरीके से पेट पल रहा था परन्तु इस बात की परवाह किये बगैर नगर निगम भोपाल ने बड़ी कार्यवाही की है और इस कार्यवाही से 500 से भी ज्यादा लोग प्रभावित होंगें। यह चौपाटी पहले शाहपुरा लैक के बगल में पार्क के किनारे में संचालित हुआ करती थी परन्तु इसके बाद इस चौपाटी को कैम्पियन स्कूल के सामने स्थित कर दिया गया और अब पूरी चौपाटी को साफ़ कर दिया गया है जिससे वहां दूकान लगाने वाले लोग निराशा में हैं और शासन और प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि अब वह रोजी-रोटी कमाने के लिए क्या करें?

कार्यवाही की वीडियो देखें- (Campion Street news)

अक्सर डर के माहौल में रही है चौपाटी-

कैम्पियन स्ट्रीट में दूकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि-

“हम कई सालों से यहाँ दूकान लगा रहे हैं परन्तु आज तक हमें कोई भी स्थाई स्थान शासन या प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया है जिससे हम बिना किसी चिंता के वहां दूकान लगा सकें पहले जब शाहपुरा पार्क के बगल से दूकान हटाई गई थी तब हमें आश्वाशन दिया गया था की अब आपकी दुकानों को कैम्पियन स्कूल के सामने स्थाई कर दिया जाएगा और पिछले 10 सालों से दूकान वहां पर संचालित भी हो रही थी परन्तु पता नहीं क्यों अचानक ही नगर-निगम ने हमारी दुकानों को हटा दिया।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *