freedom 251 smartphone

251 रूपए में स्मार्टफोन देने का किया था वादा, लोगों ने पैसे दे दिए लेकिन उन्हें कभी स्मार्टफोन नहीं मिला

क्या कभी 251 रूपए में स्मार्टफोन मिल सकता है? चौंक गए न आप? आप ही नहीं पूरा देश उस वक़्त चौंक गया था जिस वक्त 251 रूपए में स्मार्टफोन देने के लिए एक कंपनी सामने आई थी।
दरअसल साल 2016 में एक नॉएडा बेस्ड कंपनी जिसका नाम रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड (Ringing Bells Private Limited) था ने फ्रीडम (freedom) नाम से एक स्मार्टफोन लांच किया जिसका प्राइज मात्रा 251 रूपए रखा गया था और दावा किया गया था कि इसमें 1 GB RAM और 8 GB रोम है और इसकी डिस्प्ले 4 इंच की है, लेकिन इस स्मार्टफोन को लेने के लिए पहले ऑनलाइन पूरे पैसे देकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

अब इस स्मार्टफोन को लेने के लिए तीन तरह के लोग थे-

  1. पहले प्रकार के लोग बहुत खुश हुए और वेबसाइट में जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा दिया और पेमेंट भी कर दिया।
  2. दुसरे प्रकार के लोग चाह तो रहे थे कि वो भी ये फ़ोन लें लेकिन डर रहे थे कि कहीं यह फ्रॉड न हो और मन में यह भी सोच रहे थे की रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं यार 251 रूपए की ही तो बात है, स्मार्टफोन मिल गया तो अच्छी बात है और नहीं मिला तो भी कोई बड़ा नुक्सान नहीं होगा।
  3. तीसरे प्रकार के लोग समझ रहे थे कि यह फ्रॉड हो सकता है इसी लिए उन्होंने कोई रजिस्ट्रेक्शन नहीं कराया और फायदे में भी यही रहे क्योकि यह एक फ्रॉड ही था।

दरअसल रिंगिंग बैल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ऐसे दिखाया की यह सरकार की तरफ से कोई स्कीम है और इससे इस कंपनी ने 145 करोड़ रूपए से भी ज्यादा पैसे इकट्ठा कर लिए थे, लेकिन जब कस्टूमर को स्मार्टफोन नहीं दिए गए तब इस कंपनी के CEO को 2017 में फ्रॉड के केस में गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *