Rewa Plane Crash

Rewa Plane Crash: रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराया प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

Rewa Plane Crash: मध्य प्रदेश के रीवा में एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रेनी प्लेन मंदिर की गुंबद से टकरा गया। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल बताया जा रहा है। हादसा प्लेन के मंदिर की गुंबद और बिजली तारों से टकराने के कारण बताया जा रहा है। इस हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए जबकि मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद घर के आंगन में प्लेन जा गिरा।

कोहरे के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण पायलट को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिसके कारण यह हादसा हो गया। देर रात 11.30 बजे प्लेन के पायलट कैप्टन विमल कुमार छात्र सोनू को प्रशिक्षण दे रहे थे। उसी दौरान रात को उड़ान भरने के बाद प्लेन मंदिर से टकरा गया। घटना चौरहटा थाने के उमरी गांव के मंदिर के पास हुई। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है। उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पहले एक पेड़ से टकराया था प्लेन

शुरुआती जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय ये दो सीटर प्लेन पहले एक पेड़ से टकराया, फिर उसके बाद मंदिर के गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर जमीन पर गिर गया। मंदिर से टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलबा चारों तरफ बिखर गया। रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी के पास संचालित पाल्टन एवीएसएन एकेडमी संचालित है। पल्टन कंपनी का ये प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। इस हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *