MP NEWS: मोदी के कार्यक्रम में भरे मंच से शिवराज को मांगनी पड़ी माफी

MP NEWS: मोदी के कार्यक्रम में भरे मंच से शिवराज को मांगनी पड़ी माफी

MP NEWS: मध्यप्रदेश के दिल कहे जाने वाले इंदौर में आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए, लेकिन पीएम मोदी के शामिल होने से पहले ही कार्यक्रम में हंगामा हो गया। हंगामे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भरे मंच से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, कार्यक्रम में एनआरआई की बढ़ती भीड़ को देखकर प्रवेश रोक दिया गया था। सभी को हॉल में मेगा स्क्रीन पर ही कार्यक्रम देखने को कहा गया। इसके बाद एनआरआई भड़क गए। एनआरआई का कहना था की हम इतने पैसे खर्च करके यहां आए हैं और हमे टीवी पर कार्यक्रम देखने को कहा जा रहा है। इसके बाद पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मंच से माफी मांगनी पड़ी।

सीएम शिवराज ने मंच से मांगी माफ़ी

MP NEWS

सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि माफ करना हॉल छोटा पड़ गया है, लेकिन दिल छोटा नहीं है। इंदौर ने न केवल अपना दिल बल्कि घरों के दरवाजे भी प्रवासी भारतीयों के लिए खोल दिए हैं। आपको बता दें कि सम्मेलन में करीब 70 देशों से 3000 से अधिक प्रतिनिधियों के पहुंचने की चर्चा थी। जबकि आयोजकों के अनुसार ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल की क्षमता अधिकतम 2000 सीटों की है। इस वजह से कई एनआरआई परेशान हुए। इसके अलावा अंतिम समय में ओपन रजिस्ट्रेशन भी कर दिए गए थे। जिसके चलते पांच हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए। और एनआरआई को गेट के बाहर खड़े रहना पड़ा।

आयोजन स्थल में भड़के NRI

आयोजन स्थल में क्षमता से अधिक एनआरआई पहुंचने के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया। इससे एनआरआई भड़क गए। उन्हें कहा जा रहा है कि वे सम्मेलन हॉल के बाहर बड़ी स्क्रीन पर ही कार्यक्रम को देखें। एनआरआईयों का कहना था कि हम लाखों रुपये खर्च कर यहां पहुंचे हैं और हमे स्क्रीन पर कार्यक्रम देखने को बोला जा रहा है। हम घर पर टीवी पर ही देख लेते। हंगामा बढ़ता देख आयोजकों ने मीडिया को भी बाहर कर दिया था। हालांकि बाद में कुछ एनआरआई को कन्वेंशन हॉल में प्रवेश दिया गया। लेकिन तब तक हंगामा हो चुका था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *