MP NEWS: कमलनाथ को बड़ा झटका, कांग्रेस के लुटेरे विधायक को हुई जेल

MP NEWS: कमलनाथ को बड़ा झटका, कांग्रेस के लुटेरे विधायक को हुई जेल

MP NEWS: मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव से पहले कांग्रेस आपनी सियासी जमीन तरासने में जुटी है। इसी बीच कमलनाथ की कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कमलनाथ के एक विधायक को लूट के मामले में जेल हुई है। दरसअल, खाद गोदाम का शटर उठवा कर किसानों को खाद दिलाने वाले आलोट विधानसभा से कांग्रेस विधायक मनोज चावला को मामले में जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने जेल भेजने से पहले विधायक को उनकी जमानत याचिका खारिज कर 23 जनवरी तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

कोर्ट में पेश हुए विधायक

कोर्ट से मिले आदेश के बाद कांग्रेस विधायक मनोज चावला बीते सोमवार इंदौर के MP-MLA कोर्ट में पेश हुए। जहां से मामले की सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि चावला बीते दो महीने से फरार चल रहे हैं। विधायक ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि आप जनता के लीडर हो, आप एक विधायक हो, आपको कानून के नियमों का पालन करन चाहिए। यह आपकी जिम्मेदारी है। अगर शासन की ओर से आपूर्ति नहीं हो रही तो आपको अपराध करने का कोई अधिकार नहीं है।

चावला ने खोल दी थी शटर

बता दें कि पिछले साल नवंबर में प्रदेश में खाद का संकट था। ऐसे में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा ​था। किसान खाद के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन इसके बाद भी किसानों को खाद नसीब नहीं हो रहा था। ऐसे में विधायक चावना को यह रास नहीं आया और उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की एक गोदाम का शटर खोल दिया। इसके बाद वहां लूट मार मच गई, किसान खाल की बोरियां लूटरक चले गए। इसके बाद मामले में विधायक मनोज चावला समेत 12 लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *