mp election 2023

मध्यप्रदेश: वीडी शर्मा की होगी विदाई, बदलेगा एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी लगातार प्रदेश के जिलाअध्यक्षों को हटाकर दूसरे नए नेताओं को प्रभाव सौंप दी हैं। हाल ही में सूत्रों से जानकारी मिली है की मध्यप्रदेश बीजेपी जल्द ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की तैयारी में जुटी हुई है। सूत्रों का कहना है​ कि मौजूदा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाया जा सकता है। उनकी जगह अन्य किसी नेता को मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान सौंपी जा सकती है।

मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की हो सकती है छुट्टी

बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की छुट्टी तय मानी जा रही है, क्योंकि वीडी शर्मा के कामकाज से संगठन खुश नहीं है। उनके खराब प्रदर्शन के चलते वह पार्टी की रडार पर चल रहे हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी वीडी शर्मा को हटाना माफिक नहीं मान रही है, बल्कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। पार्टी को कई जिलों में हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी को कोई गलती नहीं करना चाहती हैं। हालांकि आपको बता दें की यह खबर बीजेपी सूत्रों से है। अभी फिलहाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन राजनैतिक गलियारों में इस खबर को लेकर तेजी से चर्चा हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *