BANSAL GROUP

MP NEWS: BANSAL GROUP के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, रश्मि संग अरविंद रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगाकर पहुंचे अधिकारी

MP NEWS: BANSAL GROUP इनकम टैक्स की रेड

MP NEWS: आयकर विभाग की टीम ने BANSAL GROUP के कई ठिकानों पर शुक्रवार (18/11/2022) को छापेमार कार्यवाही की। अधिकारी बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर रश्मि संग अरविंद रिंग सेरेमनी के पोस्टर लगाकर पहुंचे। कार्यवाही सुबह 6:00 बजे से शुरू हुई और अभी तक जारी हैं। आयकर विभाग ने बंसल ग्रुप के मध्यप्रदेश के कई ठिकानों पर ढाबा बोला है। बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल और सुनील बंसल के यहां भी टीम पहुंची। आयकर विभाग की टीम भोपाल समेत मंडीदीप और महू के ठिकानों पर भी कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग बंसल ग्रुप के प्रदेश के लगभग 40 से भी ज्यादा ठिकानों पर कार्यवाही कर रही है। आयकर टीम ने बंसल टीएमटी और बंसल कॉलेज समेत कई ठिकानों के गेट बंद कर लिए हैं और वह अंदर कार्यवाही कर रहे हैं।

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट का काम बंसल ग्रुप ने ही किया है-

MP NEWS: BANSAL GROUP के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, रश्मि संग अरविंद रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगाकर पहुंचे अधिकारी
rani kamlapati railway station

भोपाल के विश्व प्रसिद्ध रानीकमलपति रेलवे स्टेशन (हबीबगंज पुराना नाम) का रिडेवलपमेंट का कार्य भी बंसल ग्रुप ने ही किया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं और यह भारत के सबसे सुन्दर रेलवे स्टेशनों में से एक है। इस स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 350 करोड़ की लागत रखी गई थी जिसमें से 120 करोड़ (अनुमानित लागत) से ज्यादा का काम हो चुका है।

यह भी पढ़ें-

विकास दिव्यकीर्ति ने माता सीता के ऊपर ऐसा क्या कह दिया की दृष्टि IAS को बैन करने की मांग उठने लगी

आखिर फतवा होता क्या है जो अक्सर जारी होता रहता है?

आयकर विभाग पहले भी 18 ठिकानों पर कर चुका है छापेमारी-

आयकर विभाग ने पिछले साल भी बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों पर कार्यवाही की थी। बंसल ग्रुप ने ही भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल को खरीद कर बंसल हॉस्पिटल बनाया है। हॉस्पिटल से जुड़े 2 डॉक्टरों के यहां भी टीम ने छापेमारी की थी।

कई सेक्टर में काम करता है बंसल ग्रुप-

MP NEWS: BANSAL GROUP के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, रश्मि संग अरविंद रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगाकर पहुंचे अधिकारी
IMAGE CREDIT BANSAL GROUP

बंसल ग्रुप मध्यप्रदेश के नामी ग्रुप है। यह कई सेक्टर में काम करता है जैसे-

  1. बंसल वन, भोपाल
  2. बंसल हॉस्पिटल, भोपाल
  3. बंसल न्यूज, भोपाल
  4. बंसल पाथवे (रानी कमलापति रेलवे स्टेशन), भोपाल
  5. एसडी बंसल आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड (टीएमटी सरिया), मंडीदीप
  6. बंसल टेक प्रोफेशनल्स, भोपाल
  7. बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल
  8. बंसल माइंस एंड मिनरल्स, भोपाल
  9. बंसल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, भोपाल
  10. बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल
  11. बंसल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मंडीदीप
  12. सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, इंदौर आदि

बंसल ग्रुप के सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ADONAI में भी छापेमारी-

आयकर विभाग की टीम बंसल ग्रुप से जुडी और बंसल ग्रुप के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ADONAI के भोपाल के विट्ठन मार्किट में स्थित ऑफिस में भी पहुंची है और छापामार कार्रवाई की है। यह कंपनी बंसल ग्रुप के प्रोडक्ट्स के लिए सॉफ्टवेयर बनती है। कंपनी के मालिक का कहना है की हम बंसल ग्रुप के सॉफ्टवेयर अवश्य बनाते हैं परन्तु कंपनी की आर्थिक गतिविधियों से हमें कोई लेना-देना नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *