pathan movie song controversy

Pathaan Movie: पठान मूवी के गाने को लेकर जानिये क्या हंगामा खड़ा हो गया है

Pathaan Movie: पठान मूवी के गाने लो लेकर बवाल खड़ा हो गया

Pathaan Movie: Pathaan Movie अभी लांच हुई नहीं है इससे पहले ही इस मूवी के गाने को लेकर बवाल मच गया है।
दरअसल 12 दिसंबर को पठान मूवी के गाने को लांच किया गया, गाने की ड्यूरेशन है लगभग 3 मिनट है। गाने का नाम है बेशर्म रंग और गाने के बोल हैं- “बेशर्म रंग कहाँ देखा दुनियां वालों ने” इस गाने में दीपिका पादुकोण और और शाहरुख खान डांस कर रहे हैं।

अब यह जान लीजिये “बेशर्म रंग कहाँ देखा दुनियां वालों ने” गाने को लेकर बवाल क्यों मचा हुआ है-

pathan movie song controversy
pathan movie song controversy

दरअसल इस गाने के अंत में दीपिका पादुकोण ऑरेंज/नारंगी/भगवा रंग की बिकनी पहन कर प्रस्तुत होती हैं और गाने की अंतिम लाइन रहती है “हमें तो लूट लिया मिलके इश्क वालों ने”
अब पूरा बवाल इसी रंग को लेकर मचा हुआ है। कई हिंदूवादी नेता और संघटन का कहना है कि “बेशर्म रंग कहा देखा दुनिया वालों ने” गाने के माध्यम से भगवा रंग को टारगगेट किया जा रहा है और हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कई लोग इस गाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों का साफ़ कहना है की इस गाने में जानबूझकर नारंगी रंग दिखाया गया है क्योंकि सनातन धर्म से लगाव रखने वाले लोग इस रंग को पूजते है और यदि ऐसा नहीं है तो गाने के अंतिम 10 से 15 सेकण्ड में इस रंग में दीपिका क्यों प्रस्तुत हुईं?और उन्होंने इसी रंग को क्यों चुना? और किसी रंग की बिकनी भी वह पहन सकती थीं।
वही सनातन धर्म में आस्था रखने वाले कई लोगों के द्वारा, कई हिंदूवादी नेताओं के द्वारा और कई हिंदूवादी संघटनों के द्वारा अब इस गाने के साथ पूरी मूवी के बॉइकॉट्‌(बहिष्‍कार) की तैयारी की जा रही है। वहीं MP के इंदौर में कई लोगों ने शाहरुख खान के पुतले को जलाया है और पठान मूवी के बहिष्कार की बात कही है।

यह भी पढ़ें-

आखिर फतवा होता क्या है जो अक्सर जारी होता रहता है?

PFI में बैन के बाद केरल हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, 5.20 करोड़ का लगाया जुर्माना, 2 हफ्ते में करना होगा इंतज़ाम

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस विषय में क्या कहा?

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान मूवी को म.प्र. में लांच करना है या नहीं यह सोचनीय विषय बता दिया है
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

“गाने में पेश की गई वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है। साफ़ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण बनाया गया गाना है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जी टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं JNU वाले प्रकरण में। इस गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए नहीं तो मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं यह विचारणीय विषय है।”- नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री)

DR. Narottam Mishra Home Minister M.P.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *