The Kerala Story Movie Controversy

The Kerala Story Movie में दिखाए गए आरोप का सबूत देने पर मिलेंगें 1 करोड़ रूपए || The Kerala Story Movie Controversy

The Kerala Story Movie Controversy: The Kerala Story (द केरला स्टोरी) मूवी अभी रिलीज नहीं हुई है इससे पहले ही इस मूवी को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। दरअसल इस मूवी में यह दिखाया गया है कि कैसे केरला में रहने वाली 32000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें मुस्लिम बनाया जाता है इसके बाद उन्हें आतंकी संघटन ISIS में शामिल करके उनसे आतंकी गतिविधियां करवाई जाती है और उनके साथ होने वाले अत्याचारों को भी इस मूवी में दिखाया गया है।

दिखाए गए आरोप का सबूत देने पर मिलेंगें 1 करोड़ रूपए-

फिल्म में दिखाए इन आरोपों को सही साबित करने वाले को , Muslim Youth League – Kerala State की तरफ से 1 करोड़ रूपए दिए जाने की घोषणा की गई है। Muslim Youth League कि मूवी में दिखाई गई स्टोरी झूटी है और इसे एक विशेष धर्म को टारगेट करने के लिए बनाया गया है। फिल्म की कहानी को लेकर दो गुट बंट गए हैं एक गुट फिल्म का समर्थन कर रहा है वहीं दूसरा गुट फिल्म का विरोध कर रह है।

यह भी पढ़ें-

MP Bagun Sumbrai: भारत के इस सांसद की थी 28 पत्नियां!, रहता था नंगे बदन

AMRITPAL SINGH NEWS: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथी रहेंगे असम के डिब्रूगढ़ जेल में लेकिन कई कुख्यात आरोपियों को यहीं क्यों रखा जाता है?, जान लीजिये

कई राजनैतिक पार्टियाँ कर रही हैं The Kerala Story Movie का विरोध-

कई राजनैतिक पार्टियां भी इस फिल्म का विरोध कर रही हैं जिनमें United Democratic Front (UDF), वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) और कांग्रेस शामिल हैं। वही हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक और कार्यकर्ता प्रतीश विश्वनाथ ने फिल्म में दिखाए गए आरोपों को गलत साबित करने पर 10 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है आपको बता दें कि द केरला स्टोरी मूवी 5 मई को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज हो चूका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *