Breaking News: रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी, मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

Breaking News: रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी, मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

Breaking News: जगद्गुरु रामभद्राचार्य अपनी भविष्यवाणिओं को लेकर जाने जाते हैं। अक्सर जगद्गुरु कुछ ऐसी भविष्यवाणी करते रहते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती है और अब फिर से जगद्गुरु ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है जिसे लेकर देश में फिर उनकी चर्चा होना शुरू हो गई है। दरअसल जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने श्रीराम राम कथा के दौरान नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि-

कांग्रेस ने कभी उनकी योग्यता को नहीं पहचाना। जेल भेजा गनीमत रही की जान बच गई। वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी योग्यता को पहचाना वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया।

नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार PM

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारें में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बात भेल दशहरा मैदान पर चल रही श्रीराम कथा के छठवें दिन शनिवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है।

यब ही पढ़ें-

MP NEWS: मध्यप्रदेश में खेलों के महाकुंभ की शुरूआत, शिवराज-ठाकुर करेंगे शुभारंभ

MP NEWS: MP में पेड़ से बांधकर पत्रकार की पिटाई, वीडियो वायरल, 6 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अभी तो और बड़े–बड़े काम होने बाकि है। इनमे तीन प्रमुख कार्य है जो इस बार होने है इसमें गोवध बंद कराना, हिन्दी को राष्ट्रभाषा और रामचरित मानस को राष्ट्रग्रंथ घोषित करवाना है। आयोध्या के बारें में कहा कि अयोध्या रामजी की थी और रामजी की ही रहेगी। रामभद्राचार्य महाराज ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि मैंने कभी भी खुद को दिव्यांग नहीं माना और न ही इस श्रेणी में मिलने वाली कोई सुविधा ली। रामभद्राचार्य ने कहा कि संतों को अवश्य राजनीति में पढ़ना चाहिए लेकिन अपने निजी स्वार्थों के लिए नहीं।

आपके लिए वीडियो

Gandhi Godse Ek Yudh MOVIE REVIEW | गाँधी गोडसे एक युद्ध क्या कहा जनता ने मूवी देखकर

#gandhigodseekyudh #gandhigodseekyudhmoviereview #rajkumarsantoshi #themoviereview #moviereview #arrahman #pvr #shivamtrivedi #TheHindustanToday #hindinews #THT #THTNEWS @TheHindustanToday #Har_khabar_ab_desi_andaj_me

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *