Pathaan Movie का Boycott

Pathaan Movie का Boycott करने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है || All About Gandhi Godse Ek Yudh Movie

Pathaan Movie: पठान मूवी का गाना “बेशरम रंग कहाँ देखा दुनिया वालो” ने जब से रिलीज हुआ है तभी से देश का एक तबका इस मूवी के बहिष्कार की बात कर रहा है इस मूवी के रिलाज होने के पहले से ही यह मूवी विवादों का विषय बनी रही है देश के कई हिस्सों में इस मूवी के गाने को लेकर और मूवी के सीन्स को लेकर माहौल गरम दिखा और अब आने वाली 25 जनवरी(बुद्धवार) 2023 मतलब कुछ ही दिनों बाद यह मूवी रिलीज होने जा रही है।
अब यह मूवी कैसा प्रदर्शन कर पाती है यह तो देखने की बात है परन्तु हम आपको आज बताने जा रहे है एक ऐसी मूवी के बारे में जो पठान के दूसरे दिन रिलीज होने वाली है और हो सकता है की यह मूवी जो लोग पठान मूवी का बहिष्कार कर रहे हैं उनको पसंद आये।

Gandhi Godse Ek Yudh vs Pathaan Movie

गाँधी, गोडसे एक युद्ध यह मूवी पठान मूवी के बिलकुल अगले दिन ही रिलीज होने वाली है और इस मूवी में महात्मा गाँधी और गोडसे की विचारधारा का प्रदर्शन किया गया है और दोनों की ही स्वतंत्रता के प्रति सोच को प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है। यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को टक्कर दे सकती है हलाकि दोनों फिल्मों के मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में अच्छे से ध्यान दे रहे हैं इसी लिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है की कौन सी फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। हालाँकि आपको बता दें की फिल्म “गाँधी गोडसे एक युद्ध” और फिल्म “पठान” दोनों का ही ट्रेलर रिलीज हो चूका है।

यह भी पढ़ें-

जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने दी स्वामी प्रसाद मौर्य को खुली चुनौती

Dhirendra Shastri News: तेरहवीं की तैयारी कर लो, बागेश्वर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

निर्देशक ने 9 सालों बाद दी है प्रस्तुति

राजकुमार सन्तोषी गांधी गोडसे एक युद्ध’ के साथ पूरे नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का एलान भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि अगले साल वह भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित फिल्म ‘लाहौर: 1947’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल नजर आएंगे। वहीं, इन दिनों सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर व्यस्त चल रहे हैं।

कौन हैं राजकुमार सन्तोषी?

Pathaan Movie का Boycott करने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है || All About Gandhi Godse Ek Yudh Movie
Image Credit- rajkumar santoshi

राजकुमार सन्तोषी फ़िल्मफेयर पुरस्कार विजेता, हिन्दी फ़िल्मों के भारतीय फ़िल्म निर्देशक और निर्माता हैं। वो निर्माता निर्देशक पी॰ एल॰ सन्तोषी के पुत्र हैं। सन्तोषी ने अपना करियर सहायक निर्देशक के रूप में आरम्भ किया और फ़िल्म अर्द्ध सत्य में गोविंद निहलानी के साथ आरम्भ किया। उन्होंने सनी देओल अभिनीत फ़िल्मों घायल और दामिनी के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार प्राप्त किया।

आपके लिए वीडियो

Pathaan Movie का Boycott करने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है || All About Gandhi Godse Ek Yudh Movie

#pathaan #gandhigodseekyudh #moviereview #news #TheHindustanToday #hindinews #THT #THTNEWS @TheHindustanToday #Har_khabar_ab_desi_andaj_me

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *