अब कागज के नोट हो जाएंगे बंद, आ रहा है E RUPI.
बैंकों की बैंक RBI जल्द ला रही है E RUPI जिससे कैश में होने वाला लेनदेन बंद हो जाएगा।
E RUPI एप्प के माध्यम से होगा लेनदेन, मिलेंगे डिजिटल नोट्स, सभी नोट्स का होगा एक यूनिक नंबर।
E RUPI, UPI से भी तेज करेगा काम क्योंकि UPI के लिए बैंक की जरुरत होती है और पैसे भेजने वाले के खाते में पैसे जमा होना जरुरी होता है।
Image Credit- cashify
बैंकों का हो सकता है काम ख़त्म RBI के द्वारा सीधे एन्ड यूजर को को मिल सकेंगें पैसे।
RBI का नोट्स छपने का और नोट्स को बैंक तक पहुँचाने का बचेगा पैसा और नोट के कट-फट जाने से होने वाला घाटा भी ख़त्म हो जाएगा।
साल 2021-22 में नोट छापने और बैंक तक पहुँचाने में RBI के हुए हैं 5000 करोड़ रूपए खर्च।
RBI का कहना हैं "हमारा मकसद नोट्स छापने और बाटने में होने वाले खर्चे को कम करना ह
ै।"
बार-बार नोट्स छापने की झंझट हो जाएगी ख़त्म सारी प्रोसेस होगी एप्प के माध्यम से।
हो सकता है कि आने वाली पीढ़ी को कागजों के नोट्स देखने को ही न मिलें।
अभी इस तकनीक का ट्रायल जारी है जल्द ही सभी के लिए होगा E RUPI लांच।
बिना इंटरनेट के भी काम करेगा E RUPI.
ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा E
RUPI.
इसे E RUPI या DIGITAL RUPEE कहा जाएगा
।
Avatar 2: अवतार 2 मूवी मचा रही है धूम, तोड़े कई रिकॉर्ड।
अगली स्टोरी देखें-