Avatar 2: अवतार 2 मूवी मचा रही है धूम, तोड़े कई रिकॉर्ड

Image Credit- Avatar 2 Movie

16 दिसंबर 2022 को अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में रिलीज हुई थी।

Image Credit- Avatar 2 Movie

रिलीज के पहले तीन दिनों में ही फिल्म ने धुआंदार कमाई कर ली है।

Image Credit- Avatar 2 Movie

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अवतार 2 छाई हुई है।

Image Credit- Avatar 2 Movie

अवतार 2 की पहले वीकेंड की टोटल ग्लोबल कमाई 435 मिलियन डॉलर हो गई है. भारतीय रुपये के हिसाब से ये आंकड़ा 3,598 करोड़ रुपये के आसपास है।

डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपनी एपिक साइंस फिक्शन फिल्म अवतार 2 को भारत में 6 भाषाओं में रिलीज किया है।

Image Credit- James Cameron Twitter

भारत में इस फिल्म ने पिछले तीन दिनों में 133 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया है।

Image Credit- Avatar 2 Movie

 फिल्म के वीफीएक्स (VFX) ने धमाल मचा दिया है।

Image Credit- Avatar 2 Movie

जेम्स कैमरून ने समंदर के अंदर की दुनिया को दर्शकों को अपनी नजर से दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है।

Image Credit- Avatar 2 Movie

यह मूवी जल्द होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम। 

Image Credit- Avatar 2 Movie

इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है. इसके साथ इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को अप्रैल 2023 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकती है.

अगर सांप काट ले तो क्या करें?