अब BSNL और TATA मिलकर JIO, AIRTEL और VI को चटाएंगे धूल।

देश की निजी टेलीकॉम कंपनी JIO, AIRTEL और VI ने अपने-अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। 

कम्पनियों ने 10% से लेकर 30% तक अलग-अलग तरह से प्लान महंगे किये हैं। 

इन कंपनियों के प्लान महंगे होने से यूजर्स को काफी नुक्सान हुआ है।

जिओ, एयरटेल और वी के यूजर्स ने इस नुक्सान से बचने के लिए बीएसएनएल(भारत संचार निगम लिमिटेड) का दामन थामना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार जिओ, एयरटेल और वी के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद से लाखों यूजर्स BSNL में अपनी सिम पोर्ट करवा चुके हैं।

BSNL की नई सिमों की बिक्री भी 3 गुना तक बढ़ गई है। 

BSNL ने अभी तक अपने प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की है इसी लिए यूजर्स BSNL की ओर जा रहे हैं। 

अब खबर आ रही है कि BSNL, TATA के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। 

दरअसल खबर है कि BSNL और TCS(टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के बीच 15,000  करोड़ की डील हुई है। 

TCS और BSNL मिलकर भारत के 1000 गावों में 4G सर्विस को रोलआउट करेंगे जिससे BSNL यूजर्स फ़ास्ट इंटरनेट सर्विस का फ़ायदा उठा पाएंगे। 

BSNL और TCS मिलकर 4G सर्विस को रोलआउट तो करेंगे ही साथ ही 5G सर्विस पर भी काम करेंगे-

-ताकि आने वाले समय में BSNL भी 5G इनेबल कंपनी बन जाए। 

सरकार अब MTNL का काम भी BSNL को सौंपने पर विचार कर रही है जिससे BSNL पूरे भारत में सर्विस दे पायेगा।

इस डील से सीधा फ़ायदा BSNL को होने वाला है और यूजर्स की तो चांदी होगी वो अलग।

इसीलिए देश की निजी टेलीकॉम कंपनी JIO, AIRTEL और VI इस डील को अपने लिए एक चुनौती के रूप में देख रहीं हैं। 

अब देखने की बात यह है कि क्या भारत में BSNLवापसी करके निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, जिओ और वी को टक्कर दे पायेगा या नहीं।