अगर सांप काट ले तो क्या करें?

सांप के काटने पर सबसे पहले घबराएं नहीं क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और सांप का जहर शरीर में जल्दी फैलता है।

साप जब काटता है तो वह काटे हुए स्थान पर जहर छोड़ देता है जिससे खून जमने लगता है।

सांप के काटने पर जी मतलाना, चक्कर आना, आखें बंद होना, उल्टी आना, मुँह से झाग आने जैसे लक्षण दिख सकते हैं पर घबराएं नहीं।

सांप के काटने पर कभी भी उसका जहर मुँह से नहीं निकालें नहीं तो ऐसा करने वाले व्यक्ति की भी मृत्यु हो सकती है।

सांप के काटने पर मरीज को ज्यादा हिलाएं-डुलाए नहीं, नहीं तो जहर शरीर में जल्दी फैलेगा।

सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार के तौर पर बिना सुई लगी इंजेक्शन से सांप के काटे निशान से थोड़ा खून निकाल लें इससे खून के साथ काफी हद तक जहर बहार आ जायेगा। 

सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें। इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं। इससे सांप के जहर का असर कम हो जाएगा।

साप के काटने पर झाड़-फूंक में ध्यान न दें मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाएँ और स्नैक वेनम इंजेक्शन लगवाएं। 

Pathaan Movie: पठान मूवी के गाने को लेकर मचा बवाल।