ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है? हिंदी में जानें

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है? हिंदी में जानें

ईमेल(Email) और जीमेल(Gmail) यह दोनों नाम एकदम सामान लगते है और इस आधुनिक युग में आपने भी जरूर ही इनका नाम कहीं न कहीं तो अवश्य सुना होगा और शायद आपको कभी यह ख्याल भी आया होगा की आखिर ईमेल और जीमेल में अंतर क्या होता है? और हो सकता है की आपने अपने इस सवाल का जवाब भी ढूढ़ने की कोशिश की होगी तो आपको इसका जवाब मिल गया होगा और यह भी हो सकता है की आपको आपके इस सवाल का जवाब नहीं मिला हो तो आज आप हमारे साथ बने रहिये आपको इस सवाल का जवाब जरूर मिल जाएगा और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी तरह का सवाल नहीं रहेगा।

तो बात शुरू करते है ईमेल से- ईमेल का पूरा नाम इलेकट्रॉनिक मेल है, जिसका काम एक स्थान से दूसरे स्थान पर आपके सन्देश को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ले जाना होता है।

कोई भी लेटर जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान में भेजा जाता है, ईमेल कहलाता है। इस कार्य को पूरा करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है ।

अब बात करते है जीमेल की- जीमेल का पूरा नाम गूगल मेल है जिसका काम अपने उपयोगकर्ताओं को ईमेल की सुविधा प्रदान करना है। कहने का तात्पर्य यह है की जीमेल ईमेल के अंदर आता है और जीमेल ईमेल सर्विस प्रोवाइड करने वाली एक कम्पनी है।

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है? हिंदी में जानें

इसी तरह वर्तमान समय में कई सारी कम्पनियाँ ईमेल की सर्विस प्रोवाइड करवा रही है, उदाहरण के लिए कुछ प्रमुख कम्पनियाँ यह हैं– याहू मेल(Yahoo Mail), आउटलुक मेल(Outlook Mail), हॉट मेल(Hot Mail), प्रोटोन मेल(Proton Mail), जोहो मेल(Zoho Mail) आदि।
दरअसल दुनिया में जितनी भी कम्पनियाँ ईमेल करने की सुविधा प्रदान करती है उनके नाम अलग-अलग होते है परन्तु सभी आती ईमेल के अंदर ही है तथा ईमेल और जीमेल में लोग इस लिए कन्फ्यूज हो जाते है क्योकि यह दोनों नाम ही थोड़े-थोड़े समान से लगते है।

ईमेल की सर्विस बहुत फ़ास्ट होती है और पूरी दुनिया में जहा इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है, वहां पर ईमेल की सुविधा प्रदान की जा सकती है। ईमेल के आने से कई काम में आसानी हो गई है और मानव जीवन सुविधाजनक हो गया है।

हम उम्मीद करते है की आपको ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है, इस विषय की पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट नहीं बचा होगा परन्तु अगर अभी भी आपको कोई बात समझ नहीं आई हो तो आप हमे कमेंट करके पूंछ सकते है आपको जवाब जरूर मिलेगा.

The Hindustan Todat

हमारे वीडियो के माध्यम से जीमेल और ईमेल में क्या अंतर समझें।

email aur gmail me kya antar hota hai? technical gyans channel video

One Reply to “ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है? हिंदी में जानें”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *