भारतीय ट्विटर(अब एक्स X) कहा जाने वाला कू एप्प हो गया बंद, क्या रहीं वजह? आइये जानते हैं
लगभग 10 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ भारत का घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू एप
्प हो गया बंद
गूगल प्लेस्टोर में 14 नवम्बर 2019 को लॉन्च हुआ था को एप्प।
कू के 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड थे और स्टोरी लिखने तक इसे एंड्राइड प्लेस्टोरे में 4.3 की रेटिंग प्राप्त थी जिसे 4,76,126 लोगों ने रेट किया था।
कई तकनिकी समस्याएं आतीं थी कू में जैसे लॉगिन करते समय ओटीपी (OTP) का न आना, फीड का रिफ्र
ेश न होना, नई पोस्ट पब्लिक होने के बाद भी न दिखना
कू एप्प में कई फीचर ऐसे भी थे जो इसके कॉम्पिटीटर कहे जाने वाले एक्स X(पूर्व में ट्विटर) एप्प में भी नहीं हैं।
जैसे फ्री में येल्लो टिक का मिलना, एक साथ 10 प्रोफाइल फोटो सेट करना, एक साथ 10 से भी ज्य
ादा भाषा में पोस्ट करना आदि
कू एप्प के बंद होने के कई कारण रहे हैंजैसे वित्तीय चुनौतियाँ,विलय वार्ता विफल अदि
अंत में यह मैसेज दिया कू ने-
कू के लांच होने के बाद से ही इसे भारत के लोगों ने खूब सराहा था
इस एप्प में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई सारे केंद्रीय मंत्री
जैसे नितिन गडकरी आदि का भी अकॉउंट था
अगली स्टोरी देखें
NARENDRA MODI LIFESTYLE: क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की 20 सबसे महत्वपूर्ण बातें?