क्या VPN का इस्तेमाल करके इंटरनेट शटडाउन के समय भी इंटरनेट चलाया जा सकता है?

भारत में आय दिन किसी-न-किसी क्षेत्र में इंटरनेट बंद होता ही रहता है।

कुछ लोगों का यह मानना है कि इंटरनेट बंद की स्थिति में VPN का सहारा लेकर इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या वाकई “VPN का इस्तेमाल करके इंटरनेट शटडाउन के समय भी इंटरनेट चलाया जा सकता है? आइए जानते हैं। 

सबसे पहले जानते हैं VPN(Virtual Private Network) क्या होता है?

VPN (Virtual Private Network) एक सेवा है जो आपके इंटरनेट कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करती है और आपके IP एड्रेस को छुपाती है। 

इसके उपयोग से आपकी ऑनलाइन गतिविधियाँ सुरक्षित और निजी रहती हैं।

नेटवर्क ब्लॉकिंग- यदि सरकार ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को नेटवर्क बंद करने का आदेश दिया है, तो VPN काम नहीं करेगा क्योंकि बुनियादी नेटवर्क कनेक्टिविटी ही बंद होगी।

DNS ब्लॉकिंग- यदि DNS सर्वर को ब्लॉक कर दिया गया है, तो VPN सेवा तक पहुँच पाना मुश्किल हो सकता है।

सेंसरशिप- यदि सरकार ने कुछ विशेष वेबसाइट्स या सेवाओं को ब्लॉक किया है, तो VPN का उपयोग करके इन ब्लॉक्स को बायपास किया जा सकता है।

आंशिक शटडाउन- यदि किसी देश में सिर्फ कुछ विशेष वेबसाइट्स को ही ब्लॉक किया गया है, तो VPN का उपयोग करके उन वेबसाइट्स तक पहुंचा जा सकता है।

यदि सरकार ने सम्पूर्ण इंटरनेट शटडाउन किया है तो फिर समझ लीजिए कि आप VPN का इस्तेमाल करके भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

क्योंकि VPN एप्प को चलाने के लिए ही इंटरनेट की आवश्यकता होती है तो यदि VPN एप्प ही नहीं चलेगा तो इंटरनेट तो दूर की बात है।

अतः हम कह सकते हैं कि VPN कभी-कभी इंटरनेट शटडाउन के दौरान मददगार हो सकता है। 

लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि शटडाउन किस हद तक और किस तरीके से लागू किया गया है।