इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप को स्टार्ट करना है। 

क्या आप अपने विंडोज कम्प्यूटर या लैपटॉप को windows 11 version 22h2 में अपडेट करना चाहते हैं?

जब कम्प्यूटर या लैपटॉप स्टार्ट हो जाए तब आपको विंडोज सेटिंग में जाना है। 

इसके बाद आपको windows update में  जाना है।

आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में अगर अपडेट अवेलेबल होगा तो windows 11 version 22h2 is available लिखा होगा। 

इसके बाद आपको download and install में क्लिक करना है। फिर विंडोज का Software License Terms खुलेगा इसे आपको accept and install में क्लिक करके परमिशन देनी है।

इसके बाद windows 11 version 22h2 आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड होने लगेगा। डाउनलोड होने के बाद ऑटोमेटिक्ली विंडोज अपडेट इनस्टॉल होने लगेगा।